2014-01-14 11:43:16

वाटिकन सिटीः ऑस्ट्रेलिया में सिरो-मलावार धर्मप्रान्त की रचना, धर्माध्यक्ष पुत्तुर की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, 14 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा प्राँसिस ने शनिवार, 11 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सन्त थॉमस को समर्पित सिरो-मलाबार धर्मप्रान्त की रचना कर दी। नये धर्मप्रान्त का कार्यभार सन्त पापा ने धर्माध्यक्ष बॉस्को पुत्तुर के सिपुर्द कर उन्हें इस धर्मप्रान्त का पहला धर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। धर्माध्यक्ष पुत्तुर केरल स्थित एरनाकुलम-अंगामाली महाधर्मप्रान्त के सदस्य हैं तथा इस समय फोराज़ियाना के नामधारी धर्माध्यक्ष हैं।
मेलबर्न में सिरो मलाबार धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष नियुक्त करने के साथ-साथ धर्माध्यक्ष पुत्तुर को, सन्त पापा फ्राँसिस ने न्यूज़ीलैण्ड के सिरो मलाबार काथलिकों का प्रेरितिक प्रशासक भी नियुक्त कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 20 सिरो मलाबार धर्मप्रान्तों में लगभग 30,000 काथलिक धर्मानुयायी हैं।
धर्माध्यक्ष बॉस्को पुत्तुर का जन्म 28 मई, सन् 1946 ई. को केरल के त्रिचुर में हुआ था। केरल के आलुवा कारमेलगिरि परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय से दर्शन एवं ईशशास्त्र शास्त्र का अध्ययन करने के उपरान्त 27 मार्च, सन् 1971 को आप पुरोहित किये गये थे। तदोपरान्त दर्शनशास्त्र में ही रोम से आपने स्नाकोत्तर एवं डॉक्टरेड की उपाधियाँ प्राप्त की तथा 13 फरवरी सन् 2010 को धर्माध्यक्ष अभिषिक्त किये गये थे। धर्माध्यक्ष पुत्तुर अँग्रेज़ी, मलयालम एवं इताली भाषाओं के ज्ञाता हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.