2014-01-14 11:46:38

ढाकाः ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा की शिकायत करने के लिये काथलिक युवा की हत्या


ढाका, 14 जनवरी सन् 2014 (एशियान्यूज़): उत्तरी बंगलादेश स्थित गोबिन्दोगंज में इस्लामी चरमपंथियों ने सांथाल जाति के युवा काथलिक धर्मानुयायी ओविदियो मराण्डी की विगत शनिवार को हत्या कर दी।
सोमवार को बेनीदवार पल्ली के गिरजाघर में ओविदियो की अन्तयेष्टि सम्पन्न की गई। ओविदियो मराण्डी दिनाज़पुर धर्मप्रान्त के पुरोहित फादर सैमसन मराण्डी के छोटे भाई थे।
ओविदियो के भाई फादर सैमसन तथा परिवार के अन्य सदस्यों के अनुसार ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा की शिकायत करने तथा चरमपंथ के विरुद्ध प्रदर्शन का आयोजन करने के लिये इस्लामी चरमपंथियों ने ओविदियो मराण्डी की हत्या कर दी।
स्थानीय धर्मप्रान्त एवं पल्ली में सक्रिय रहे, काथलिक युवक, ओविदियो मराण्डी ने उनके गाँव में इस्लामी चरमपंथियों की हिंसा के विरुद्ध प्रदर्शन का आयोजन करवाया था।
05 जनवरी को सैकड़ों इस्लामी चरमपंथियों ने राजशाही एवं मीमेनसिंह धर्मप्रान्तों में ख्रीस्तीयों के घरों को आग के हवाले कर दिया था क्योंकि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने देश के आम चुनाव में भाग लिया था।
स्थानीय पुरोहित फादर प्रोशान्तो गोम्ज़ ने एशिया समाचार से बातचीत में कहाः "ओविदियो एक साहसी युवा थे तथा समुदाय में अपने नेक कामों के लिये विख्यात थे, उनकी हत्या ने हम सबको सदमा पहुँचाया है।" फादर गोम्ज़ ने कहा, "ख्रीस्तीयों को भी मतदान का हक है, इस्लामी चरमपंथी हम पर क्यों हमला कर रहे हैं? हम शांति चाहते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.