2014-01-11 12:41:08

कार्डिनल सान्द्री लेबनान की चार दिवसीय यात्रा पर


वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 जनवरी 2014 (सेदोक, वीआर) पूर्वी कलीसियाओं के लिये बनी परिषद के प्रीफेक्ट कार्डिनल लिओनार्दो सान्दी शुक्रवार 10 जनवरी को लेबनान की अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिये रवाना हो गये हैँ।

कार्डिनल सान्द्री की लेबनान यात्रा का मुख्य उद्देश्य है लेबनान की पीड़ित ख्रीस्तीय समुदाय को संत पापा का आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करना और एक धर्माध्यक्षीय अभिषेक करना।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार कार्डिनल सान्द्री शनिवार 11 जनवरी को फ्राँसिस्कन पुरोहित जोर्ज अबु ख़ाजेन के धर्माध्यक्षीय अभिषेक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

विदित हो नवअभिषिक्त धर्माध्यक्ष जोर्ज को सीरिया के लैटिनों के लिये अलेप विकर अपोस्तोलिक की ज़िम्मेदारी सौंपी जायेगी।

रविवार 12 जनवरी को बेका घाटी में रिडेमटोरिस्ट फादरों के लिये यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे तथा निकटवर्ती शरणार्थी केन्द्र मारजावोन का दौरा करेंगे और उनकी मदद करने वाली एक स्वयंसेवा संस्था को आर्थिक योगदान प्रदान करेंगे।

अपनी यात्रा के अंतिम दिन रोम वापस लौटते हुए कार्डिनल सान्द्री सैदा में अवस्थित ‘आवर लेडी ऑफ़ मनतारा’ तीर्थस्थल में प्रार्थनायें अर्पित करेंगे ताकि शांति की रानी लेबनान, सीरिया और पूरे मध्यपूर्वी राष्ट्रों की रक्षा करे और क्षेत्र में अमन-चैन वापस आये।

समाचार में कहा गया है कि कार्डिनल सान्द्री सोमवार को लेबनान से विदा होने से पूर्व मारोनाइट अन्तोनियन धर्मसमाज द्वारा संचालित विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और कुछ विद्यार्थियों से भी मुलाक़ात करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.