2014-01-10 18:13:08

बच्चों के नामकरण के लिये ‘बेली बालोत’ नामक वेबसाइट


डेनवेर, वृहस्पतिवार 9 जनवरी 2014 (सीएनए) ‘बेली बालोत’ नामक एक वेवसाइट बनाया गया है जिसके द्वारा ख्रीस्तीय दम्पति बाईबल में चित्रित व्यक्तियों की सूची से अपने बच्चों का नाम दे पायेंगे।

‘बेली बालोत’ नामक बच्चा नामकरण सामाजिक वेबसाइट की सम्पादक लूसी विस्को ने ‘सीएनए’ समाचार सूत्र को बतलाया कि ख्रीस्तीय दम्पतियों में अपने बच्चों के नामकरण के लिये बाईबल नामों की ओर रुझान बढ़ा है।

एक सर्वेक्षण के अनुसार उनका मानना है कि सन् 2014 में माता-पिता अपने बच्चों का ‘बिबलीकल’ (बाईबल संबंधी) नाम देने को उत्साहित है।

मालूम हो कि उन्होंने एक सर्वे किया था जिसमें 3, 500 दम्पतियों के साथ करीब 25 हज़ार परिवार के मित्र और सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया था।

रिसर्च बतलाते हैं कि कई माता-पिता हाल के दिनो में अपने बच्चों के नामकरण की प्रक्रिया में विभिन्न प्रयोग करते हुए कई बार बच्चे का बिल्कुल ही ‘विचित्र’ नाम रख दिया।

लूसी का दावा है कि ‘बेली बालोत’ वेब साइट, नामकरण की प्रक्रिया में परिवारों के लिये मददगार सिद्ध होगा। बाईबल के पुराने नामों लेने का अर्थ है पुरानी परंपरागत मूल्यों को महत्व देना इससे शांति और संतुष्टि पाना।

उन्होने यह भी कहा कि संत पापा फ्राँसिस ने भी अपनी नम्रता, सरलता और सहानुभूति से लोगों को ख्रीस्तीय मूल्यों के करीब लाने का प्रयास किया है। बच्चों का ‘बिबलीकल’ नामकरण संत पापा फ्राँसिस के प्रति सम्मान का भी एक चिह्न होगा।

सर्वेक्षण बतलाते हैं कि बाईबल के महत्वपूर्ण चरित्र जैसे नोवा, एथन, माइकेल तथा अबीगली आदि नाम सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के 10 बहुचर्चित नामों में आते रहे हैं। इसके साथ यह सर्वेक्षण रिपोर्ट इस बात की ओर भी इंगित करत हैं कि दम्पति बाईबल के कुछ विशेष चरित्र जैसे नोएमी, काले, जूदिथ या लेवी आदि नामों से प्रभावित हैं।

सर्वे की रिपोर्ट में इसकी भी चर्चा है कि ऐसे नाम जो ‘डेन’ जैसे ब्रेडेन, जेडेन तथा नाम जिसमें ‘एक्स’ हो, जैसे एलेक्सजेन्डर आदि की ख्याति कम होती जा रही है।










All the contents on this site are copyrighted ©.