2014-01-09 14:54:41

संत पापा ने फादर बाएज़ को अपनी कार में निमंत्रण दिया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 9 जनवरी, 2014 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में 8 जनवरी को, बुधवारीय आम दर्शन समारोह पर, संत पापा फ्राँसिस ने अपने एक पुराने मित्र फादर फाबियन बाएज़ को खुली कार में निमंत्रण देकर एक बार फिर नयाचार के नियमों का उलांघन कर दिया।
संत पापा फ्राँसिस के गृह नगर बोयनुस आयरेस के एक पल्ली पुरोहित फादर फाबियन बाएज़ को विशेष टिकट उपलब्ध नहीं था जो आम दर्शन समारोह में वेदी के करीब बैठने के लिए होता है किन्तु जैसे ही संत पापा ने फादर को हज़ारों की भीड़ में देखा तो उन्होंने सुरक्षा बल को उनकी मदद करने का इशारा किया। उन्होंने फादर को अपनी कार में आने का निमंत्रण दिया और मुस्कुराते हुए कहा, "आओ और इधर बैठो।"
फादर फाबियन बाएज़ संत पापा की बात मानकर उनके साथ कार में सवार हो गये।
उन्होंने कहा कि इसके बाद संत पापा घूमते हुए लोगों का अभिवादन करते रहे।
फादर ने पत्रकारों से कहा कि वे संत पापा के इस निमंत्रण से चकित थे। उन्होंने अपने आप से कहा, "मैं यहाँ क्या कर रहा हूँ?"
आर्जेटीना के फादर फाबियन बाएज़ सन् 1990 के दशक से ही संत पापा से परिचित हैं जब संत पापा बोयनुस आयरेस के महाधर्माध्यक्ष थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.