2014-01-08 12:05:47

रोमः जीते-जागते येसु जन्म के दृश्य की भेंट पर सन्त पापा ने उठाया मेमने को


रोम, 08 जनवरी सन् 2014 (सीएनएस): रोम के सेन्ट आल्फोन्सो मरिया दे लिगुरी गिरजाघर में, छः जनवरी को एपीफनी महापर्व पर सन्त पापा फ्राँसिस ने जीते-जागते येसु जन्म के दृश्य की भेंट की तथा यहाँ लाये एक मेमने को अपने कन्धों पर उठाया।
येसु जन्म का दृश्य प्रस्तुत करने के लिये लगभग 200 कलाकारों ने, येसु, मरिया, योसफ, चरवाहों एवं गाँववासियों की भूमिका निभाई। इसमें जीते-जागते गधों, गायों एवं मेमनों को भी रखा गया था। दो महीने का फ्राँसिस नामक एक शिशु बालक येसु बना था जिसे सन्त पापा ने आशीष दी। उन्होंने सभी कलाकारों से व्यक्तिगत मुलाकात की तथा पल्लिवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं अर्पित कीं।
सन्त पापा फ्राँसिस ने सभी से आग्रह किया कि वे सन् 2014 में जन्म लेनेवाले बच्चों के लिये तथा वयोवृद्धों के लिये विशेष प्रार्थना करें जो प्रज्ञा के स्रोत हैं।
इताली काथलिक दैनिक "आव्वेनिरे" के अनुसार चरवाहे बने कुछ पुरुषों ने एक मेमना सन्त पापा के कन्धों पर रख दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.