2014-01-08 12:08:00

इन्दौरः कैपुचिन धर्मसमाजी पुरोहित "ईमानदारी पुरस्कार" से सम्मानित


इन्दौर, 08 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): "इन्डियन करन्ट्स" साप्ताहिक समाचार पत्र के मुख्य सम्पादक, कैपुचिन धर्मसमाजी पुरोहित फादर जैकब कानी को, सन् 2013 के ईमानदारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में, 30 दिसम्बर को आयोजित एक समारोह में फादर जैकब कानी को ईमानदार, निर्भीक एवं साहसी पत्रकार एवं सम्पादक रूप में मान्यता देते हुए "पत्रकारिता के लिये सन् 2013 के ईमानदारी पुरस्कार" से नवाज़ा गया।
गोआ के ऑनेस्टी फाऊन्डेशन के बेरनार्दो डिसूज़ा द्वारा "ईमानदारी पुरस्कार" की स्थापना की गई थी जो जीवन के सभी क्षेत्रों के ईमानदार लोगों को दिया जाता है। अतीत में इस न्यास ने ईमानदार विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया था। पहली बार यह पत्रकारिता के लिये दिया जा रहा था।
पुरस्कार के तहत फादर जैकब कानी को 30,001 रुपये नकद तथा एक प्रशंसा पत्र अर्पित किया गया जिसमें कहा गया, "अपने लेखों के द्वारा फादर जैकब कानी भ्रष्टाचार, धर्मान्धता तथा भारत में नित्य बढ़ती साम्प्रदायिकता के विरुद्ध संघर्षरत रहे हैं। जब-जब देश में धर्मान्धता, धार्मिक चरमपंथी हिंसा तथा साम्प्रदायिक तनाव उठे हैं तब-तब "इन्डियन करन्ट्स" ने साहसपूर्वक इन नकारात्मक शक्तियों के विरुद्ध आवाज़ उठाई है तथा सत्य, न्याय एवं शांति के मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास किया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.