2014-01-07 12:10:26

लखनऊः नागर समाज दंगा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु प्रयासरत


लखनऊ, 07 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): मुजफ्फरनगर के दंगों में जीवित बचे लोगों के लिए न्याय और मुआवज़े की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ताओं एवं गैरसरकारी संगठनों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश और केंद्रीय सरकार के समक्ष सोमवार को एक याचिका प्रस्तुत की।
याचिका में अधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे सितम्बर माह की हिंसा से प्रभावित मुज़फ्फरनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों एवं उनकी सम्पत्ति को सुनिश्चित्त करने के लिये पुलिस चौकियों की स्थापना करें।
उन्होंने यह भी मांग की कि जब तक सभी दंगा पीड़ित लोगों एवं विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक राहत शिविरों को संचालित किया जाता रहे।
याचिका में कहा गया कि राहत शिविरों का संचालन करना तथा क्षतिपूर्ति, पुनर्वास एवं अन्य मुद्दों पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिये एक अतिरिक्त खिड़की की व्यवस्था करना राज्य सरकार का दायित्व है। यह भी कहा गया कि सरकार को सुरक्षा का आश्वासन देना होगा तथा अपने गाँवों एवं घरों से पलायन करनेवालों को पुनः लौटने के लिये अनुकूल वातावरण तैयार करना होगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.