2014-01-06 13:47:29

मलाला और आँग सान सू कुई 10 जनवरी को पुणे में


पुणे, सोमवार 6 जनवरी, 2014 (उकान) पाकिस्तानी स्कूली छात्रा मलाला यूसफजई और मियाँमार के विपक्ष की नेता नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आँग सान सू कुई 10 जनवरी को पुणे में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
पुणे में इंडियन स्टूडेंट पार्लियामेंट (आईएसएम) ने प्रतिष्ठित महाराष्ट्र इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय विद्यार्थी संसद का आयोजन किया है। विश्व चर्चित दोनों नेता इस विद्यार्थी संसद के उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
समाचार के अनुसार मलाला भारतीय छात्र संसद की मुख्य वक्ता होंगी जो महिला शिक्षा और राजनीति की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।
बताया गया कि वे 16 वर्षीय मलाला भारत के अन्य शहरों का भी दौरा करेंगी जिसे सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा गया है।
मालूम हो कि पाकिस्तान में स्वात घाटी में रहने वाली मलाला पर सन् 2012 में महिला शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के कारण तालिबान ने उस पर गोलियाँ चलायीं थी। और तब से मलाला को विश्व ख्याति मिली।
मलाला ने निर्भीक होकर इस बात का प्रचार किया है कि प्रगतिशील विचार बंदुक की गोली से अधिक शक्तिशाली है।
विदित हो आईएसपी एक ऐसा मंच है जिसमें राजनीति में प्रवेश करने को इच्छुक लोगों को प्रोत्साहन देता है। आयोजकों का मानना है कि सु की और मलाला को वक्तव्यों से युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा प्राप्त होगी।

.








All the contents on this site are copyrighted ©.