2014-01-04 12:51:36

321 बाइबल प्रतियाँ ज़ब्त


क्वालालाम्पुर, शनिवार 4 जनवरी 2014 (बीबीसी) मलेशिया में ईसाई धर्म की प्रमुख धार्मिक पुस्तक बाईबल में ‘गॉड’ के लिए ‘अल्लाह’ शब्द इस्तेमाल करने पर जातीय और सांप्रदायिक दंगा बढ़ने की आशंका है।
बाईबल सोसाइटी ऑफ मलेशिया के प्रमुख ली मिन चून ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने मलय भाषा में छपी 321 बाईबलों का जब्त कर लिया है। इन पुस्तकों में ‘गॉड’ के लिए ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
अक्टूबर में मलेशिया की एक कोर्ट ने कहा था कि अरेबिक शब्द ‘अल्लाह’ केवल मुस्लिमों के लिए है और अन्य धर्म के लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
मालूम हो कि मलेशिया में केवल मलय मुसलमान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। देश में मुसलमानों के अलावा ईसाई, हिंदू और बौद्ध लोग रहते हैं। बाइबल सोसाइटी के दो अधिकारियों को दो बयान लेने के लिए बेल पर छोड़ा गया है।

सरकारी अधिकारियों ने इनको बताया कि उन्हें निगरानी में रखा गया है उन्होंने ‘गॉड’ के लिए ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल करके देश का कानून तोड़ा है।
ईसाइयों की दलील है कि उन्होंने सदियों से मलय भाषा में आये ऐराबिक शब्द ‘अल्लाह’ का प्रयोग किया है और इसलिये कोर्ट का आदेश उनके अधिकारों का हनन करता है।
आलोचकों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बाइबल जब्त करके वह चाहती है - गरीब मलय मुस्लिमों का बिजली, पेट्रोल और चीनी के दाम बढ़ाने के कारण प्रधानमंत्री नज़ीब रज़ाक के ख़िलाफ उभरे गुस्से से ध्यान हटाना।
जानकारों का कहना है कि इस घटना के बाद राष्ट्रपति नजीबरजाक की मुश्किलें बढ़ सकती है। गठबंधन में शामिल प्रमुख पार्टी युनाईटेड मलय नेशनल ऑर्गानाईजेशन ने कहा है कि बाईबल में ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल करने के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।
मलेशिया में नौ प्रमुख सुलतानों में से एक सुल्तान आफ सालंगोन नेआदेश जारी किया है कि गैर मुसलमानों को ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।









All the contents on this site are copyrighted ©.