2014-01-03 14:21:11

वर्ष 2013 में संत पापा के समारोहों में 6.6 मिलयन लोगों ने हिस्सा लिया


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 3 जनवरी, 2014 (सीएनए) वर्ष 2013 में संत पापा के कार्यक्रम में करीब 6.6मिलयन लोगों ने हिस्सा लिया।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन सिटी प्रशासन के प्रीफेक्ट ने बतलाया कि 13 मार्च को संत पापा फ्राँसिस के संत पापा बनने के बाद करीब 2.7 मिलयन लोगों ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित देवदूत प्रार्थना या ‘रेजिना चोइली’ प्रार्थना में हिस्सा लिया है और करीब 2-3 मिलियन लोगों ने विभिन्न यूखरिस्तीय बलिदान में सम्मिलित हुए।
जानकारी के अनुसार करीब 1.5 मिलियन लोगों ने संत पापा की अध्यक्षता में होनेवाली बुधवारीय आमदर्शन समारोह में भाग लिया है तो करीब 87 हज़ार चार सौ लोग संत पापा के साथ व्यक्तिगत मुलाक़ातें की हैं।
मालूम हो कि प्रस्तुत रिपोर्ट में उन बातों को शामिल नहीं किया गया है जब संत पापा रोम से बाहर की यात्रायें की जैसे ब्राजील में आयोजित विश्व युवा दिवस और असीसी तथा लम्पेदूसा की यात्रा आदि।
ब्राजील में आयोजित विश्व युवा दिवस के समापन समारोह में आयोजित मिस्सा में 3.2 मिलयन युवाओँ ने हिस्सा लिया था।
विदित हो सन् 2005 -06 में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के समारोहों में करीब 4 मिलयन लोगों ने हिस्सा लिया था और रविवारीय देवदूत प्रार्थना में 1.9 मिलयन लोग सम्मिलित हुए थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.