2014-01-02 12:06:06

भुखमरी की समस्या को समाप्त करने के लिये कार्डिनल ब्राडी की अपील


आयरलैंड, वृहस्पतिवार, 2 जनवरी, 2014 (सेदोक, वीआर) आयरलैंड के आरमाघ और प्रिमेट के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सीन ब्राडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नेक दिल के लोग एक हों और विश्व से भुखमरी की समस्या को दूर करें।

आयरिश धर्माध्यक्षीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल ब्राडी ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने लोगों को अपना ख्रीस्तमस संदेश दिया। उन्होंने कहा सब लोग विशेष करके जनता के प्रतिनिधि तथा वे सब लोग जो एक न्याय एवं सहानुभूतिपूर्ण विश्व पर विश्वास करते हैं संत पापा के उस आह्वान का समर्थन करें जिसमें उन्होंने वर्ष 2025 तक विश्व से भुखमरी की समस्या समाप्त करने की अपील की है।

कार्डिनल ब्राडी ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर का धरा में उतर आने का त्योहार है। बेतलेहेम में उनका जन्म लेना और लोगों के समक्ष प्रकट होना हमें नयी आशा प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि उनकी आशा है कि जो भी ख्रीस्त जयन्ती के लिये घर वापस आयें, उनका स्वागत हो, वे अपने परिजनों, मित्रों तथा रिश्तेदारों के स्नेह की सराहना करें और अपने प्रियजनों में ईश्वर के प्रेम को पहचानें।

उन्होंने कहा कि उनकी आशा है कि ख्रीस्तमस को दौरान होने वालें विभिन्न क्रिया-कलाप बालक येसु द्वारा दिये जाने वाले प्रेम, शांति और क्षमा के संदेश को गौण न कर दें।

आरमाघ के महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उनकी आशा है कि ऐसे लोग जो बेघर-बार है जो भूखे हैं उन्हें अपने पड़ोसियों की मदद मिले विशेष करके फिलीपींस, सीरिया और कोंगों गणतंत्र के लोगों को।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जो शांति की तलाश कर रहें वे उचित समझौतों के द्वारा येसु की मुक्ति पायें।

कार्डिनल ने कहा कि उनकी आशा है कि येसु हमारे दिलों में जन्म ले जिसका अर्थ है टूटे दिलों को सान्त्वना मिले, भूखे तृप्त हों, परदेशियों का स्वागत किया जाये, बन्दी मुक्ति प्राप्त करें और सबको शांति प्राप्त हो।

कार्डिनल ब्राडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे संत पापा की पहल "एक मानव परिवार, सबके लिये भोजन " अभियान का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि यदि हम एक बार निर्णय कर लें तो विश्व से भुखमरी की समस्या समाप्त होकर रहेगी।

हमारा असल क्रिसमस तब शुरु होता है जब भूखे हमारे हाथों से अन्न ग्रहण करते हैं। यह कार्य जारी है पर ईश्वर कृपा दे कि इसका विस्तार 2014 में शीघ्र हो। ईश्वर आपके दिलों में राज्य करे। ईशपुत्र ने हमें मृत्यु से बचाया है और हमें मुक्ति प्रदान की है और हमें अनन्त मृत्यु से बचाया है ताकि हम अनन्त काल तक जीवित रहें।










All the contents on this site are copyrighted ©.