2013-12-31 11:46:26

वाटिकन सिटीः गे-एडोप्शन बिल पर सन्त पापा की हैरानी


वाटिकन सिटी, 31 दिसम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): समलिंगकामियों द्वारा बच्चों को गोद लेने के पक्ष में जारी विधेयक से सन्त पापा फ्राँसिस परेशान हैं। समाचारों के अनुसार माल्टा में पास यह विधेयक समलैंगिक दम्पत्तियों को गोद लेने की अनुमति देता है।
माल्टा के काथलिक धर्माध्यक्ष चार्ल्स सिक्लूना ने टाईम्स ऑफ माल्टा को बताया कि जब उन्होंने इस बारे में सन्त पापा फ्राँसिस से बात की तो सन्त पापा परेशान हुए तथा उन्होंने उनसे इसके विरुद्ध आवाज़ उठाने को कहा है।
ग़ौरतलब है कि जुलाई माह में समलैंगिकता पर प्रश्न का जवाब देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा था, "प्रभु की खोज में लगे किसी समलैंगिक व्यक्ति का न्याय करनेवाला मैं कौन होता हूँ?" सन्त पापा के इस उत्तर पर कई अटकलें लगाई गई थी तथा समलिंगकामी समूहों ने अपनी पत्रिकाओं में सन्त पापा को साल के व्यक्ति भी घोषित किया था।
तथापि, सन्त पापा की सहानुभूति एवं सहिष्णुता का ग़लत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिये क्योंकि सन्त पापा फ्राँसिस काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा के अनुकूल हर मौके पर समलैंगिक सम्बन्धों तथा समलिंगकामियों के बीच विवाह बन्धन का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने समलैंगिको के बीच विवाह को "ईश्वरीय योजना पर विनाशात्मक हमला" भी कहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.