2013-12-31 11:51:50

मॉस्कोः वॉल्गोग्राड में आतंकवाद, 24 घण्टों में 26 मौतें


मॉस्को, 31 दिसम्बर सन् 2013 (एशियान्यूज़): रूस के वॉल्गोग्राड में रविवार एवं सोमवार के बीच किये गये दो आतंकवादी हमलों में कम से कम 26 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा 50 से अधिक घायल हो गये हैं।
रूस के शीतकालीन सोची ऑलिम्पिक खेलों से पूर्व किये गये इन दो हमलों को "आतंकवादी कृत्य" निरूपित किया गया है।
सोमवार को स्थानीय समयानुसार प्रातः आठ बजे वॉल्गोग्राड शहर की एक ट्राम में विस्फोट किया गया जिसमें 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 15 घायल हो गये। रविवार को वॉल्गोग्राड के रेलवे स्टोशन पर एक महिला आत्मघाती बम के विस्फोट से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा 35 से अधिक घायल हो गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि विस्फोट उत्तरी काओकासुस के नज़दीक वोल्गोग्राद में हुआ। हमलावर ने स्टेशन के प्रमुख प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के नज़दीक ही विस्फोट कर दिया।
इससे पहले अक्टूबर में एक आत्मघाती महिला हमलावर ने वॉल्गोग्राद में ही एक बस में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर में चेतावनी भी दी थी कि उत्तरी काओकासुस इलाके की स्थिति राज्य सुरक्षा के समक्ष बड़ी चुनौती हैं।
ग़ौरतलब है कि इस समय रूस फरवरी माह में शीतकालीन ऑलिम्पिक खेलों की तैयारी कर रहा है जो सोची नगर में आयोजित किये गये हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन खेलों के मद्देनज़र हवाईअड्डों एवं रेलवे स्टेशनों पर पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करवा दी है।
रूस के दागेस्तान तथा चेचन राज्यों में चरमपंथी अति सक्रिय हैं जो वहाँ इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहते हैं इसलिये प्रायः सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़पें हुआ करती हैं। मॉस्को से अपनी मांगों को मनवाने के लिये इस्लामी चरमपंथी गुटों ने कई आतंकवादी हमले करवायें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.