2013-12-30 14:01:30

तेजे समुदाय को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 30 दिसंबर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँस के स्ट्रासबर्ग में शनिवार 28 दिसंबर से चल रही यूरोपीय तेज़े समुदाय की वार्षिक सभा के लिये एकत्र करीब 25 हज़ार सदस्यों को अपनी शुभकामनायें दी हैं।

वाटिकन सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट महाधर्माध्यक्ष पियेतरो पारोलिन ने संत पापा की ओर से भेजे अपने संदेश में कहा कि संत पापा फ्राँसिस युवाओं के साथ अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करते हैं । उन्होंने कहा कि फ्राँस एक ऐसा राष्ट्र जो युद्धों के कारण तहस-नहस हो गया था आज युवाओं को आशा का संदेश दे रहा है ताकि एक यूरोपीय परिवार भावना सुदृढ़ हो सके।

संत पापा ने अपने संदेश में कहा है कि यूरोप ने चुनौती भरे समय गुजारे हैं जो अब भी जारी है इसे युवाओं के समर्पण.विश्वास और साहस की आज़ ज़रूरत है ।

संत पापा ने तेज़े समुदाय की महासभा की विषय वस्तु "येसु को प्यार करनेवालों की प्रत्यक्ष एकता " पर बोलते हुए कहा कि युवा इस बात को समझें कि ख्रीस्तीयों के बीच विभाजन कलीसिया के मिशन को पूरा करने के मार्ग में एक बड़ी बाधा है।

उन्होंने कहा कि ख्रीस्त का संदेश अधिक प्रभावकारी होगा यदि ख्रीस्तीय विभाजन को दूर कर पायेंगे।

संत पापा ने कहा कि तेज़े समुदाय के समान ही वे इस बात पर विश्वास करते हैं कि हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि तेज़े समुदाय के विश्वास साक्ष्य और सुसमाचार पर आधारित शांति और मेलमिलाप युवाओं के द्वारा पूरी दुनिया में फैले।










All the contents on this site are copyrighted ©.