2013-12-28 12:08:49

गज़ाः क्रिसमस पर भी गज़ा के ख्रीस्तीय बेथलेहेम की भेंट से वंचित


गज़ा, 28 दिसम्बर सन् 2013 (एशियान्यूज़): गज़ा के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी इस वर्ष भी प्रभु येसु मसीह के जन्म स्थल बेथलेहेम की भेंट से वंचित रहे। हालांकि गज़ा से बेथलेहेम केवल 73 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है तथापि, इसराएली सरकार द्वारा लगाये प्रतिबन्धों के कारण गज़ा के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी बेथलेहेम में ख्रीस्तजयन्ती महापर्व नहीं मना सके।
इसराएली सरकार ने 16 से 35 वर्ष की आयु वाले फिलिस्तीनीयों पर धार्मिक उत्सवों के लिये पश्चिमी तट जाने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है।
इस वर्ष गज़ा के सैकड़ों ग्रीक ऑरथोडोक्स एवं काथलिक युवाओं ने बेथलेहेम के लिये वीज़ा की अर्जी भेजी थी जिसे ठुकरा दिया गया।
ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय दम्पति सूज़ी एवं समर ने ऑनलाइन समाचार पत्र आल-मॉनिटर से कहा कि गज़ा के हर युवा की इच्छा है कि वह प्रभु येसु के जन्मस्थल बेथलेहेम में ख्रीस्तजयन्ती का महापर्व मनाये किन्तु इसराएली प्रतिबन्धों के कारण ऐसा सम्भव नहीं है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिवर्ष वीज़ा की अर्जी भेजते हैं जो नामंज़ूर कर दी जाती है।
ग्रीक ऑरथोडोक्स धर्माध्यक्ष एलेक्सियोस का कहना था, "मैं विगत 12 वर्षों से गज़ा में जीवन यापन कर रहा हूँ। मैंने हर युद्ध को देखा है और अब मैं गज़ा के लोगों पर लगे इन कठोर प्रतिबन्धों का गवाह बन रहा हूँ। विश्व की शक्तियों से मैं निवेदन करता हूँ कि गज़ा पट्टी के लोगों को सामान्य रूप से आनेजाने की स्वतंत्रता दिलवाने का वे प्रयास करें।"









All the contents on this site are copyrighted ©.