2013-12-27 11:59:12

नई दिल्लीः गीतों एवं मोमबत्तियों से दिल्ली के लोगों ने मनाया क्रिसमस


नई दिल्ली, 27 दिसम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): दिल्ली में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने प्रभु येसु मसीह की जयन्ती के उपलक्ष्य में, बुधवार को गिरजाघरों में जाकर क्रिसमस भजन गाये तथा मोमबत्तियाँ जलाकर विश्व में शांति एवं मैत्री के लिये प्रार्थना की।
हालांकि, ख्रीस्तजयन्ती ख्रीस्तीयों का महापर्व है तथापि, देहली महाधर्मप्रान्त के महागिरजाघर में विश्वास और धर्म का भेदभाव किये बिना विभिन्न धर्मों के लोग, कड़के की ठण्ड के बावजूद उपस्थित हुए तथा एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयाँ दी।
केन्द्रीय दिल्ली के कॉनोट प्लेस स्थित सेकरेड हार्ट कैथीड्रल में उपस्थित 23 वर्षीय थॉमस फिलिप ने कहा, "मेरा विश्वास है कि क्रिसमस सबका महापर्व है। आप इस महागिरजाघर में कई धर्मों के अनुयायियों को देख रहे हैं जो प्रेम, शांति एवं मैत्री की कामना लिये यहाँ पहुँचे हैं। क्रिसमस वास्तव में एक धार्मिक महापर्व ही नहीं अपितु सांस्कृतिक सम्मेलन का भी सुअवसर है।"
देहली के कारोल बाग स्थित बैपटिस्ट चर्च में उपस्थित 51 वर्षीय जॉर्ज कुट्टी ने कहा कि क्रिसमस पर उन्होंने अपने परिजनों एवं मित्रों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "इस दिन प्रभु येसु का जन्म हुआ था जो हमारे हर्षित होने एवं खुशियाँ मनाने का कारण है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.