2013-12-18 12:20:37

मुम्बईः मुम्बई में प्राचीन क्रूस प्रतिमा की तोड़ फोड़


मुम्बई, 18 दिसम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): मुम्बई के विले पार्ले उपनगर में, रविवार 15 दिसम्बर को, सन् 1880 ई. में स्थापित सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर गिरजाघर की क्रूस प्रतिमा को अज्ञात तत्वों ने भंग कर ज़मीन पर फेंक दिया।
मुम्बई के काथलिक सैक्यूलर फोरम ने बताया कि सन्त फ्राँसिस गिरजाघर के अधिकारियों ने इस कुकृत्य की शिकायत पुलिस में कर दी है।
क्रूस की प्रतिमा को भंग करने तथा अपवित्र करने का दुस्साहस करनेवालों की काथलिक सैक्यूलर फोरम ने कड़ी आलोचना की है तथा आशंका व्यक्त की है कि यह ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों को भेजा हिन्दु अतिवादियों का अप्रत्यक्ष सन्देश हो सकता है।
फीदेस समाचार एजेन्सी के हवाले से ऊका समाचार ने प्रकाशित किया कि मई सन् 2014 में होनेवाले आम चुनावों से पूर्व, भारत के अल्पसंख्यकों को, हिन्दु चरमपंथियों के हमलों की आशंका है। 22 दिसम्बर को भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी, भाजपा, के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक विशाल जनप्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें हज़ारों हिन्दु चरमपंथियों के हिस्सा लेने का अनुमान है।








All the contents on this site are copyrighted ©.