2013-12-16 14:03:01

कहा ‘नबी’ अर्थ है ईश्वर की वाणी सुननेवाला


वाटिकन सिटी, सोमवार 16 दिसंबर, 2013 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 16 दिसंबर को वाटिकन स्थित संत मार्था प्रार्थनालय में यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करते हे ‘नबी’ के अर्थ के बारे में बतलाय।

उन्होंने कहा, "नबी का अर्थ है ईश्वर की वाणी सुनतेवाला, जो समय और परिस्थिति को समझता हो और भविष्य की कार्ययोजना तय कर पाता है"

संत पापा ने कहा, "एक नबी के पास तीन महत्वपूर्ण पल होते हैं – भूत, वर्त्तमान और भविष्य। ईश्वर की प्रतिज्ञा, वर्तमान चिन्तन और भविष्य के भार्गदर्शन का साहस।"

उन्होंने कहा, "नबी बीते समय की बातें याद करते हुए अपनी और ईश्वर की प्रतिज्ञा की याद करता, उसे जीता, उस पर चिन्तन करता, दुहराता और आत्मा की शक्ति से दुनिया के लोगों को दो शब्द कहने का साहस करता ताकि उनकी यात्रा जारी रहे।"

जब ज़रूरी हो तो नबी को चाहिये कि वह लोगों को रास्ता दिखलाये पर ऐसा नहीं है कि नबी हरदम स्वीकृत हो, कई बार नबी को घोर तिरस्कार का सामना करना पड़ता है।

संत पापा ने कहा, "जब कोई भी भविष्यवाणी नहीं है तब ताकत नियम पर चली जाती है और तब ‘याजकवाद’ शासन करने लगता है। जब याजकवाद शासन करने लगता, तब ईशवाणी का स्थान गौण हो जाता और ईश्वरीय प्रजा कराहने लगती है।"
आज हमारी प्रार्थना है कि हम याजकवाद से बचे रहें और कृपा दे कि हमें नबी की आत्मा प्रदान कर।











All the contents on this site are copyrighted ©.