2013-12-12 19:20:38

47वें विश्व दिवस 2014 के लिये संत पापा का संदेश प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 12 दिसंबर, 2013 (सेदोक, वीआर) 1 जनवरी 2014 को मनाये जाने वाले 47वें विश्व शांति दिवस के लिये संत पापा फ्रांसिस के संदेश की प्रकाशना 12 दिसंबर वृहस्पतिवार को कर दी गयी।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी संदेश के अनुसार सन् 2014 में मनाये जाने वाले विश्व शांति दिवस की विषयवस्तु है, "भ्रातृत्व, शांति का आधार और मार्ग।"

संत पापा फ्राँसिस ने अपने प्रथम विश्व शांति संदेश में विश्क के प्रत्येक जन, व्यक्तियों एवं राष्ट्रों को आनन्द और आशा से पूर्ण जीवन की कामना करते हुए कहाकि भ्रातृत् मानव का अति महत्वपूर्ण गुण है, क्योंकि मानव संबंधपरक प्राणी है।

उन्होंने कहा कि संबंधपरकता की इस गहरी चेतना हमें इस बात के लिये प्रेरित करती है कि हम दूसरे को सच्चे भाई और असल बहन के समान देखें और वर्ताव करे; जिसके बिना एक सच्ची तथा स्थायी शांति तथा न्यायपूर्ण समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।

संत पापा ने कहा कि परिवार भ्रातृत्व का स्रोत है और इसीलिये यह इसकी नींव भी है, और शांति का मुख्य मार्ग भी, क्योंकि अपनी बुलाहट के अनुसार, इसे अपने प्यार का विस्तार पूरी दुनिया में करना है।

उन्होंने कहा कि इतिहास की गतिशीलता में सामुदायिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विभिन्नताओं के बावजूद हमारे लिये एक आह्वान है कि हम व्यक्तियों का एक ऐसा समुदाय बनायें, जहाँ वे एक-दूसरे से मिलें और एक-दूसरे के लिये कार्य करें।

संत पापा ने कहा कि राष्टरों को चाहियो कि वे भ्रातृत्व की भावना से एकजुट हों। इसके लिये उन्हें तीन तरह के दायित्वों- एकता का दायित्व, सामाजिक न्याय का दायित्व और विश्वव्यापी प्रेम का दायित्व निभाना है। उन्हें देखना है कि कुछ लोगों की प्रगति बहुतों की प्रगति का बाधक न बने।

संत पापा ने आशा व्यक्त कीकि माता मरिया येसु की माँ की सहायता से लोग भ्रातृत्व के अर्थ के समझेंगे और एक ऐसी दुनिया का निर्माण करेंगे जिसमें प्रत्येक जन के ह्रदय में सच्ची शांति होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.