2013-12-11 12:45:11

वाटिकन सिटीः लोकप्रिय फेसबुक विषयों पर सन्त पापा फ्राँसिस विश्व में सबसे आगे


वाटिकन सिटी, 11 दिसम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): मार्च 2013 में अपनी परमाध्यक्षीय नियुक्ति के बाद से, अपने स्पष्ट बयानों, आतिथेय भाव, अपनी दयालुता, निर्धनों के प्रति सहानुभूति एवं विनम्र कृत्यों द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस सम्पूर्ण विश्व में लोकप्रिय हो गये हैं तथा हर कोई ऑनलाईन सन्त पापा फ्राँसिस की ही चर्चा कर रहा है।
फेसबुक के 1.2 अरब उपयोगकर्ताओं की सूची में सन्त पापा फ्राँसिस सबसे अग्रणी हैं। इसके अतिरिक्त, जुलाई माह में ट्विपलोमेसी नामक साईट द्वारा जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार समस्त विश्व में इन्टरनेट पर लोग सबसे अधिक सन्त पापा फ्राँसिस के ही बारे में बातें कर रहे हैं।
ग्लोबल लेंगुएज मॉनिटर के सर्वेक्षण ने सन्त पापा फ्राँसिस को, सन् 2013 के, ऑनलाईन उपयोगकर्त्ताओं के सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति घोषित किया है तथा ट्वीटर पर वे विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली नेता घोषित किये गये हैं। ।
ग्लोबल लेंगुएज मॉनिटर के अनुसार सन्त पापा फ्राँसिस नवीन मीडिया एवं इसके विभिन्न माध्यमों की शक्ति से भलीभाँति परिचित हैं इसीलिये इस डिजीटल युग में प्रभु ख्रीस्त के प्रेम सन्देश का प्रचार कर अपने अनुयायियों और, विशेष रूप से, युवा वर्ग में आशा का संचार करना चाहते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.