2013-12-10 12:24:53

रोमः क्रिसमस के उपलक्ष्य में सन्त पापा करेंगे शिशु अस्पताल की भेंट


रोम, 10 दिसम्बर सन् 2013 (सी.एन.ए.): सन्त पापा फ्राँसिस, क्रिसमस के उपलक्ष्य में, 21 दिसम्बर को, रोम स्थित बमबीन जेसू शिशु अस्पताल की भेंट करेंगे।
सी.एन.ए. काथलिक समाचार को जारी एक वकतव्य में अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. जुसेप्पे प्रोफिती ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस की भेंट की ख़बर का आनन्दपूर्वक स्वागत किया जा रहा है जिसके लिये किशोर रोगी एवं उनके माता पिता अति उत्सुक हैं।
19 मार्च को सन्त पापा फ्राँसिस की परमाध्यक्षीय नियुक्ति के उपलक्ष्य में अर्पित ख्रीस्तयाग के अवसर पर बमबीन जेसू अस्पताल के रोगी बच्चों ने सन्त पापा को अपनी अपनी ड्रॉईंग्स भेजी थी। इसी के प्रत्युत्तर में सन्त पापा शिशु अस्पताल की भेंट कर रहे हैं।
डॉ. प्रोफिती के अनुसार सन्त पापा अस्पताल के बच्चों में बहुत ही लोकप्रिय हैं जो उनके जीवन के बारे में, आर्जेन्टीना में उनके घर, फुटबॉल से उनके प्रेम आदि सबके बारे में जानते हैं। कई बच्चों ने सन्त पापा को निजी स्तर पर पत्र भी लिखें हैं।
एक बच्चे का पत्र इस प्रकार हैः "प्रिय सन्त पापा फ्राँसिस, मैं आपसे सभी बीमार बच्चों के लिये प्रार्थना का निवेदन करना चाहता हूँ, केवल इस अस्पताल के बच्चों के लिये ही नहीं अपितु विश्व के उन सब बच्चों के लिये जो बीमार हैं। सभी बच्चों को घर में रहना चाहिये अस्पताल में नहीं।"
ग़ौरतलब है कि हाल में रोम की एक पल्ली की भेंट के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा था कि यदि वे एक चमत्कार कर सके तो वह होगा "बच्चों को चंगाई प्रदान करना क्योंकि बच्चों को कष्ट भोगते देख मुझे गहन पीड़ा होती है।"
"पोप्स हॉस्पिटिल" के नाम से विख्यात रोम के बमबीन जेसू अस्पताल की स्थापना, सन् 1869 ई. में हुई थी। यह इटली का सर्वाधिक विशाल शिशु-चिकित्सा अस्पताल है।
इससे पूर्व, सन् 1958 तथा सन् 1962 ई. में सन्त पापा जॉन 23 वें, सन् 1968 में सन्त पापा पौल षष्टम, सन् 1979 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय तथा सन् 2005 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बमबीन जेसू की भेंट कर बीमार बच्चों के प्रति अपना स्नेह प्रकट किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.