2013-12-06 14:28:01

बाराक ओबामा ने पोप की तारीफ़ की



वॉशिंगटन, शुक्रवार 6 दिसंबर, 2013 (उकान) अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने वृहस्पतिवार 5 दिसंबर को ईसाइयो के महाधर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस को ‘शांति और न्याय का विचारशील संदेशवाहक कहा है।

राष्ट्रपति ओबामा एमएसएनबीसी को एक साक्षात्कार दे रहे है।

उन्होंने संत पापा की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके हाल के आय समानता संबंधी वक्तव्य प्रभावपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा, "मैं सोचता हूँ संत पापा फ्राँसिस ने अपने को एक बहुत ही असाधारण विचारशील और सह्रदय शांति और न्याय के संदेशवाहक रूप में प्रस्तुत किया है।"

उन्होंने कहा कि अब तक मैंने उनसे मुलाक़ात नहीं की है पर जो कुछ उनके बारे में पढ़ा है या जो कुछ देखा है उससे इस बात का पता चलता है कि वे हमारी अहम दायित्वों को हमें बतलाना चाहते हैं।

ओबामा ने हाल के अपने भाषण में संत पापा की बातों को उद्धृत किया और कहा कि संत पापा ने बुधवार को अपने संदेश में कहा कि, "विकसित देशों में असमानता बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि क्यों सड़क किनारे मरने वाला व्यक्ति समाचारों में नहीं आता है पर पर स्टॉक मार्केट 2 बिन्दु खोता है समाचार बन जाता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.