2013-12-04 14:51:42

8 सदस्यीय कार्डिनल परिषद् की सभा जारी


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 नवम्बर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 3 दिसंबर को 8 सदस्यीय कार्डिनल परिषद् से मुलाक़ात की और रोमी कूरिया में प्रस्तावित सुधार पर विचार-विमर्श किया। कार्डिनल परिषद् की सभा वृहस्पतिवार तक जारी रहेगी।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्डिनल परिषद् विश्व के धर्माध्यक्षों के विचारों एवं परामर्शों को एकत्र कर लिया है।

दिसंबर की सभा रोमी कूरिया के विभिन्न विभागों या डिकास्ट्री के क्रियाकलाप पर केन्द्रित है। मंगलवार की सभा में संस्कारों की व्यवस्था और दिव्य पूजा के लिये बने संघ के संबंध में चर्चा हुई।

फादर लोम्बारदी ने पत्रकारों को याद दिलाया कि कार्डिनलों का कार्य सिर्फ यह नहीं है कि वे वर्त्तमान प्रेरितिक संविधान ‘पास्तोर बोनुस’ पर टिप्पणी करें पर वे चाहते हैं कि इसका संशोधन हो ताकि संभवतः रोमी कूरिया के लिये एक नया प्रेरितिक संविधान प्रकाशित किया जा सके।

फादर लोमबारदी ने यह भी जानकारी दी कि कार्डिनल परिषद् नये सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट महाधर्माध्यक्ष पियेतरो पारोलिन सं भी भेंट कर सकते हैं। महाधर्माध्यक्ष पारोलिन इस सभा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं पर कार्डिनल परिषद् को इस बात की पूरी स्वतंत्रता है कि वे उन्हें आमंत्रित करें।

वाटिकन प्रवक्ता ने बतलाया कि कार्डिनल परिषद् ने विभिन्न विभागों की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है और उन्हें इस बात के लिये आमंत्रित किया है कि वे इसकी व्यवस्था के संबंध में अपना योगदान दें।

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि कार्डिनल परिषद् अगले वर्ष 17-18 फरवरी को पुनः रोम में एकत्रित होंगे और अपना विचार-विमर्श जारी रखेंगे।












All the contents on this site are copyrighted ©.