2013-12-03 14:45:15

संत पापा ने इस्राएली प्रधानमंत्री से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 दिसम्बर 2013 (सीएनए): संत पापा फ्राँसिस ने 2 दिसम्बर को, इस्राएली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतान्याहू से प्रेरितिक प्रासाद में मुलाकात की।
मुलाकात में इस्राएली प्रधानमंत्री ने संत पापा को इस्राएल का दौरा करने का निमंत्रण दिया।
वाटिकन सुत्रों के अनुसार मुलाकात में संत पापा एवं नेतान्याहू ने 30 मिनटों तक कई विषयों पर चर्चा कीं जिसमें मुख्य रूप से मध्य पूर्व की जटिल राजनीति एवं सामाजिक स्थिति पर विचार किया गया। दोनों के बीच वार्ता काफी सौहर्दपूर्ण रही।
मुलाकात में संत पापा ने पवित्र भूमि के दौरे की योजना का संकेत दिया तथा प्रधानमंत्री से कई प्रश्न किये जैसे, सरकारी अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच संबंध तथा इस्राएल एवं पवित्र भूमि के बीच संबंध।
प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने संत पापा द्वारा पवित्र भूमि की यात्रा को निश्चित किया। जो संभवतः अगले साल के मई 25 से 26 के बीच हो सकता है।
मुलाकात के अंत में दोनों ने एक दूसरे को उपहार भेंट किया।
विदित हो कि इस्राएल के प्रधानमंत्री ने इटली के साथ इस्राएल के संबंधों को मजबूत करने एवं वाणिज्यिक समझौतों पर दोनों देशों के हस्ताक्षर हेतु इटली की यात्रा की।








All the contents on this site are copyrighted ©.