2013-12-02 14:53:59

संत पापा फ्राँसिसः सीरिया समस्या का न्यायपूर्ण दूरगामी समाधान हो


वाटिकन सिटी, सोमवार 30 नवम्बर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 30 नवम्बर को प्रेरित संत अन्द्रेयस के पर्व के दिन ग्रीक मेलकाइट काथलिक तीर्थयात्रियों से मुलाक़ात की।
तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " वे सीरिया के दुःख झेल रहे लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं और उनके लिये प्रार्थनायें करते हैं जिनकी मौत हो गयी है तथा ऐसे लोग जो अपने प्रिय जनों को खो देने से शोकित हैं।"

संत पापा ने कहा, "हम इस बात पर दृढ़ विश्वास करते है कि प्रार्थना और मेल-मिलाप ही हमारी ताकत है और ज़िम्मेदार लोगों से सह्रदय अपील करते हैं कि वे हिंसा बन्द करें।"

संत पापा ने कहा, " सीरिया संकट पहले ही अत्यंत ही विनाशकारी सिद्ध हो चुका है अब ज़रूरत है ऐसा न्यायपूर्ण और दूरगामी समाधान की जो सिर्फ़ वार्ता से ही संभव हो सकती है।"

संत पापा ने कहा, "वैसे तो मध्य पूर्वी देशों से कई ख्रीस्तीय पलायन कर चुके हैं पर जो वहाँ हैं उन्हें वे अपील करते हैं कि मेलकाइट परंपरा के मानवीय और आध्यात्मिक मूल बातों को अक्षुण्ण रखें क्योंकि काथलिक कलीसिया को पूर्व की विरासत की सख़्त ज़रूरत है।"

संत पापा ने कहा कि आप पूर्वी कलीसिया के भाइयो एवं बहनों के लिये दृश्य चिह्न हों जिससे संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ वांछित एकता प्राप्त हो सके।










All the contents on this site are copyrighted ©.