2013-11-29 15:40:43

वाटिकन रेडियो पोलिश सेवा का 75 वर्षीय जुबिली सम्पन्न


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 29 नवमबर, 2013 (सेदोक, वीआर ) रोम में अवस्थित वाटिकन रेडियो के पोलिस विभाग ने संत पापा और काथलिक कलीसिया की सेवा के 75 वर्ष पूरे होने पर एक समारोह का आयोजन किया।

वाटिकन रेडियो कार्यालय के ‘चैपल ऑफ नटीविटी’ प्रार्थनालय में 27 नवम्बर बुधवार को आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान के मुख्य अनुष्ठाता स्वास्थ्य सेवा के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जिगमुन्ट जिमोस्की ने पोलिस विभाग के रेडियोकर्मियों को बधाइयाँ दी।

उन्होंने कहा कि वाटिकन रेडियो पोलिश सेवा ने अपने 75 वर्षों की सेवा में विभिन्न रूपों में अनेक राष्ट्रीय आन्दोलनों का समर्थन करते हुए अपने राष्ट्र की स्वतंत्र करने में अमूल्य योगदान दिया है।

विदित हो कि वाटिकन रेडियो की स्थापना, 12 फरवरी सन् 1931 ईस्वी में की गयी थी और इसकी स्थापना के तुरन्त बाद ही पहले से ही रेडियो के लिये योगदान कर रहे पोलिश भाषा को 24 नवम्बर सन् 1938 ईस्वी में पोलिश विभाग रूप में स्थापित कर दिया गया।

महाधर्माध्यक्ष जिमोवोस्की ने कहा कि बाईबिल के अनुसार ‘जुबिली’ का अर्थ है ‘धन्यवाद देना’ तथा येसु के संदेश का प्रचार करना जारी रखना।

उन्होंने कहा, "कलीसिया ने विश्वास वर्ष का समापन हाल ही में किया है जिसमें कलीसिया ने अपने विश्वास का सहर्ष साक्ष्य दिया है। सबों ने इस बात की ज़रूरत महसूस की है कि विश्वास से ही हमारा सारा जीवन प्रेरित रहे। इस प्रक्रिया मे रेडियो वाटिकन का भूमिका अहम है।"

महाधर्माध्यक्ष ने इस अवसर पर ससम्मान सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के उन बातों की याद की जिसे उन्होंने वाटिकन रेडियो की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर कहा था "यह धन्यवाद देने और ईश्वर से प्रार्थना करने का भी समय है ताकि ईश्वर आपकी मदद करे। आपका कार्य विश्वास और सुसमाचार प्रचार के लिये एक लड़ाई है।"

यूखरिस्तीय बलिदान में वाटिकन रेडियो के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी, प्रोग्राम निदेशक फादर अन्द्रेय कोपरोओस्की, वाटिकन के लिये पोलैंड के राजदूत तथा 46 विभिन्न भाषाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.