2013-11-27 15:06:16

सीरिया समस्या के समाधान के लिये अगली सभा 22 जनवरी को


न्यूयॉर्क सिटी, बुधवार, 27 नवम्बर, 2013 (एशियान्युज़) संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बानकी मून ने इस बात की घोषणा की है कि सीरिया समस्या के समाधान के लिये बहुप्रतीक्षित जेनेवा सम्मेलन अगले वर्ष 22 जनवरी को सम्पन्न होगा।

बानकी मून ने इस सम्मेलन को ‘जेनेवा द्वितीय’ कहा है। उनकी आशा है कि अगला सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन् 2012 ईस्वी में तैयार मसौदे के आधार पर होगा।

विदित हो कि हाल के वर्षों में संयुक्त राष्ट्र के अलावा रूस तथा अरब लीग ने सीरिया समस्या के समाधान के प्रयास किये हैं पर करीब ढाई वर्ष बीत जाने के बाद में समस्या का निदान नहीं हो पाया है और देश की स्थित बदतर हो गयी है।

एक ओर अगले सम्मेलन की तिथि की घोषणा होने से लोगों में आशा बँधी है कि समाधान का कोई रास्ता खोज निकाला जायेगा वहीं यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि कुछ लोग समझौते के मार्ग में बाधा डालेंगे।

सुयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान ने सब ही पार्टियों से आग्रह किया है कि वे समस्या के समाधान के लिये गंभीरतापूर्वक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सीरियाई संकट से लाखों की मृत्यु हो गयी है और करीब 9 मिलियन लोगों विस्थापित. तो कई बेघर-बार और तो कई अन्य लापता है।

ज्ञात हो कि कई बार तिथियों की घोषणा की जा चुकी है पर कई अवरोधों के कारण यह सफल नहीं हो पायी है।
पिछले कुछ सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका और साउदी अरेबिया ने ईरान की सहभागिता को स्वीकार नहीं किया और तेहरान की सहभागिता का रूस ने समर्थन किया।
महासचिव ने राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय सदस्यों से अपील की है कि वे समस्या के समाधान में अपना योगदान दें। वे चाहते हैं कि इसमे ईरान और साउदी अरेबिया में सम्मेलन में शामिल हो। 20 दिसंबर को सम्मेलन में हिस्सा लेनेवालों की सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा।














All the contents on this site are copyrighted ©.