2013-11-22 15:24:43

प्रचारक और शहीद संत पेदरो कलुंगसोद रोम में सम्मानित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 22 नवम्बर, 2013 (सेदोक, वीआर, सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने रोम में निवास करने फिलीपीनो समुदाय से मुलाकात की और हाल में आये भयंकर तूफान से मरे लोगों के प्रति शोक, हताहत लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखलायी और उन्हें प्रार्थना करने का प्रोत्साहन दिया।
संत पापा ने कहा कि ऐसे प्राकृतिक विपदा के समय में हमारा सबसे बड़ा हथियार है प्रार्थना। आज हमारी प्रार्थना है ऐसा क्यों? और मैं भी आपलोगों के साथ प्रार्थना ‘ऐसा क्यों की प्रार्थना में सहभागी होता हूँ।
उन्होंने कहा कि कई बार हम कई बातों को समझ नहीं पाते हैं और बच्चों के समान सवाल करते हैं। एक बच्चा एक के बाद दूसरा सवाल करता है और वह जवाब का इन्तज़ार नहीं करता और अपनी असुरक्षा में माता पिता से प्रश्न करता जाता है और वह चाहते है कि माता-पिता उसी देखभाल करें। वह चाहते हैं माता-पिता की आँखें उस पर टिकी रहे। वह चाहता है कि माता पिता का ह्रदय उसके साथ रहे।
ईश्वर की संतान के रूप में आइये हम प्रार्थना करें ‘ऐसा क्यों’ विशेष करके ऐसे समय में जब हम कठिन दौर से गुज़र रहे हैं।
विदित हो संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने मनीला के महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो लुईस तागले और फिलीपींस के लोगों से मुलाक़ात की। संत पापा ने एक विशेष समारोह में फिलीपीनो धर्मप्रचारक और शहीद संत पेदरो कलुंगसोद मोजाइक तस्वीर पर आशिष दी और उसे संत पेत्रुस महागिरजाघर के तहखाने में स्थापित किया।
शहीद पेदरो कलुंगसोद की तस्वीर को संत पापा पौल षष्टम् की कब्र की बगल में ससम्मान स्थापित किया गया।
मालूम हो कि पेदरो कलुंगसोद (1654 -1672) ने फिलीपींस में येसु समाजियो के साथ कार्य किया और ख्रीस्तीय विश्वास के अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पिछले साल 21 अक्तूबर को उन्हें संत घोषित किया।




















All the contents on this site are copyrighted ©.