2013-11-21 15:29:45

विश्वास वर्ष के समापन पर हज़ारों युवाओं द्वारा तीर्थयात्रा


मैंगलोर, बृहस्पतिवार, 21 नवम्बर 2013 (एशियान्यूज़): "अपने दैनिक जीवन में येसु के संदेश की घोषणा करने के लिए अपने आप को विश्वास से भरने दें।" यह बात मैंगलोर के धर्माध्यक्ष अलोइस पौल डीसूजा ने ‘वॉकिंग विथ क्राइस्ट’ तीर्थयात्रा में भाग लेने वाले करीब 5 हज़ार से अधिक युवाओं से कही।
विश्वास वर्ष के समापन के अवसर पर 17 नवम्बर को युवाओं ने मिलाग्रेस गिरजाघर से रोज़री महागिरजाघर तक तीर्थयात्रा की तथा एक साथ पवित्र मिस्सा अर्पित किया।
इस अवसर पर 5 स्थानीय काथलिक संगठनों: भारतीय काथलिक युवा आयोग, ख्रीस्तीय युवा विद्यार्थी, भारतीय काथलिक विश्वविद्यालय फेडेरेशन, जीसस यूथ एवं ख्रीस्त से संयुक्त युवा संघ के युवाओं ने भाग लिया।
विदित हो कि संत पापा बेनेडिक्ट 16वें द्वारा घोषित विश्वास वर्ष का समापन 24 नवम्बर को हो जायेगा। इस अवसर पर मैंगलोर धर्मप्रांत में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रार्थना, आराधना एवं पवित्र मिस्सा सम्पन्न किया जाएगा। आशा की जा रही है कि करीब 25 हजार लोग इसमें हिस्सा लेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.