2013-11-20 14:54:19

23 अक्तूबर 2013


श्रोताओं के पत्र
पत्र- 22.9.13
आदरणीय पिताजी, आप सभी प्रभु येसु के नाम में मेरा हार्दिक नमस्कार स्वीकार कीजिये। आशा है आप सभी सानंद होंगे।
विद्यानंद राम दयाल, पियर्स मोरिसस।
पत्र- 27.9.13
प्रतिदिन का आहार आज हमें तू दे। अपराधों को क्षमादान कर जैसे हम भी अपने अपराधियों को क्षमा करते हैं। भारी कठिन परीक्षा मत ले, हमें उससे बचा जो बुरा है। क्योंकि राज्य और महिमा सदा तेरी है।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।

पत्र - 20.8.13
आदरणीय साहब, मैं वाटिकन रेडियो की साप्ताहिक कार्यक्रम तालिका एवं प्रसारण आवृति भेजने का अनुरोध करता हूँ क्योंकि में वाटिकन रेडियो कार्यक्रम सुनना चाहता हूँ। धन्यवाद।
राधा गोविन्द साहा, ग्वालापाथी, कुच बिहार, पश्चिम बंगाल।
पत्र- 17.7.13
बिहार स्थित भागलपुर से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार 17 जुलाई के पत्र में लिखते हैं-
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
दुवा है एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
ईश्वर आपको आशीष दे।



पत्र - 1.9.13
मैं वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ कार्यक्रम अच्छे हैं संत पापा की धर्म शिक्षा मुझे बहुत अच्छी लगती हैँ। दो महिने हो गए लेकिन वाटिकन भारती पत्रिका नहीं मिली, कृपया रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्रिका आपने भेजा है तो रजिस्टर्ड नबर जरूर बताएँ ताकि मैं पत्रिका का पता कर सकूँ।
कृपाराम कागा, बीजराड चौहटन बाड़मेर, राजस्थान।

पत्र- 26.8.13
नमस्कार, हम न अजनबी हैं, न पराये हैं
हम तो आपकी यादों के साये हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लेना
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं।
मुस्कुराते रहें। ईश्वर आपको आशीष दे।
डॉ. हेमान्त कुमार, भागलपुर के गोराडीह से प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष।








All the contents on this site are copyrighted ©.