2013-11-19 14:56:53

मोतू प्रोप्रियो को वाटिकन प्रेस कार्यालय ने जारी किया


वाटिकन सिटी, मंगलवार 19 नवम्बर 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 18 नवम्बर को, काले धन को वैध करने, आतंकवाद के वित्तपोषण और सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार का मुकाबला तथा रोक थाम करने के लिए मोतू प्रोप्रियो अर्थात् स्वप्रेरणा से विश्व को एक पत्र प्रेषित किया।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी की गयी विज्ञाप्ति के अनुसार यह मोतू प्रोप्रियो सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा दिए गये निर्देष का ही विस्तार है जिससे 30 दिसम्बर 2010 में प्रेषित किया गया था।
संत पापा फ्राँसिस की मोतू प्रोप्रियो परमधर्मपीठ के उसी समर्पण की पुष्टी है। संत पापा चाहते हैं कि हर हाल में काले धन को वैध बनाने, आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा देने और सामूहिक विनाश के लिए हथियारों का प्रसार की पहल को रोका जाए।
यह मोतू प्रोप्रियो वाटिकन के विभिन्न विभागों, रोमी कूरिया अन्य संस्थाएँ और निकाय जो वाटिकन से जुड़ी हैं उन पर भी वाटिकन कानून का विस्तार है। यह गैर मुनाफेवाली संस्थाओं पर भी लागू होता है जो कैनन लॉ के अनुसार वाटिकन सिटी स्टेट के अन्तर्गत आती है।
वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक एवं वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने प्रेस सम्मेलन में कहा, "मोतू प्रोप्रियो में वाटिकन वित्तीय सूचना अधिकार (एफएआईए) अधिनियम को समीक्षित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है जिससे कि एफएआईए के नये नियम एवं कर्तव्य में बदलाव किया जा सके।"
उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में लागू किये गये नये नियमों में सामंजस्य के सिवा कोई ख़ास परिवर्तन नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि जब कभी कानून में परिवर्तन होता है उसे अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मोतू प्रोप्रियो की आवश्यकता पड़ती है। तत्वतः एफआईए के नये कार्य के अनुसार कार्यालय को समायोजित एवं पुनःगठित किया जाएगा।
विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने 8 अगस्त 2013 के मोतू प्रोप्रियो एवं 8 अक्तूबर के विधि संख्या 18 द्वारा हॉली सी एवं वाटिकन सिटी राज्य की संस्थागत रूपरेखा को पारदर्शिता के नियम, निरीक्षण एवं वित्तीय समझ द्वारा अधिक मज़बूत किया था। एफआईए, वित्तीय विभाग के ग़ैरकनूनी गतिविधियों को दूर करने एवं संत पापा बेनेडिक्ट 16वें द्वारा 30 दिसम्बर 2010 ई. को प्रकाशित मोतू प्रोप्रियो के कार्य के आधार पर, उन तत्वों की जो व्यावसायिक तौर पर वित्तीय कार्यों का वाहन करते हैं विवेकपूर्ण निरीक्षण करती है।
ज्ञात हो कि अधिनियम अध्यक्ष, निर्देशक समिति एवं निर्देशक मंडली की भूमिका एवं कार्यों को निश्चित करती है। नया अधिनियम विवेकपूर्ण निरीक्षण के लिए आवश्यक व्यावसायिक साधनों के साथ एक खास कार्यालय स्थापित करेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.