2013-11-19 14:58:29

भारतीय काथलिक सम्मेलन की सभा का समापन


वारानासी, मंगलवार, 19 नवम्बर 2013 (उकान): वारानसी में आयोजित भारतीय काथलिक सम्मेलन( सीसीआई) का 12वां आम सभा 18 नवम्बर को समाप्त हुआ। इस सभा में द्वितीय वाटिकन महासभा के अनुसार आगे बढ़ने हेतु नवीनीकरण एवं परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया गया।
आगरा के महाधर्माध्यक्ष अल्बर्ट डीसूजा एवं सीसीआई के सचिव फादर पॉल पुलिकन ने समापन समारोह का संचालन किया।
सभा में कहा गया कि, "संत पापा फ्राँसिस के आह्वान एवं उदाहरणों के अनुसार हमें सेवा एवं ग़रीबों के प्रति उदारता के रास्ते पर आगे बढ़ना है।" उन्होंने कहा कि कलीसिया की प्रेरिताई का उद्देश्य विश्व के धर्म संघियों की गहन अर्थपूर्ण वार्ता, सांस्कृतिकरण एवं लोक धार्मियों का सशक्तिकरण होना चाहिए।
सभा में नयी कार्यकारिणी समिति का गठन भी किया गया।
लौरेन्स फ्राँसिस विन्सेंट एवं मेरी रेजिना को उपाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है।
नयी समिति में डेरिक जासोन, जनक बसुमतारी, बीनू जोन, आएन सामुएल, लीना जोस क्लारा, फादर राजू अलेक्स एवं फादर जेरोम (आई एम एस) शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.