2013-11-14 15:50:04

फिलीपींस में निराशा एवं भ्रम का कारण आर्थिक सहायता में देर


मनीला, बृहस्पतिवार, 14 नवम्बर 2013 (एशियान्यूज़): फिलीपींस में समुद्री तूफान हेयान की तबाही के एक सप्ताह बाद भी उचित आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण लोगों में निराशा एवं भ्रम पैदा होने लगी है।
एशियान्यूज़ के अनुसार, राहत सामग्रियों का वितरण बहुत धीमी गति से होने के कारण, घरों और बाज़ारों में गैस, भोजन, ईंधन, पानी एवं अन्य समानों की लूटपाट बढ़ रही है।
टैक्लॉबान के महापौर जोन लिम ने कहा, "शहर के कम से कम 90 प्रतिशत लोग समुद्री आंधी के शिकार हुए हैं तथा 2 लाख लोगों में 20 प्रतिशत लोगों को ही आर्थिक सहायता मिल पायी है। जिसके कारण भी लोग लूट रहे हैं। लूट में बुराई की भावना नहीं है किन्तु आत्मरक्षा की चाह में है।"
आपात कालीन दल, गैर सरकारी संगठन, सैन्य, सरकारी आयोग और विदेशी निकाय, सभी मनीला की ओर बढ़ रहे हैं विशेष कर, सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र टैक्लॉबान के छोटे हवाई अड्डे की ओर। जहाज राहत कर्मियों एवं सहायता सामग्रियां (भोजन, पानी, ईंधन) से भरे हैं तथा घायलों एवं खोये हुओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
राहत कार्यों एवं सामग्रियों के वितरण में समन्वय तेज करने की आवश्यकता है क्योंकि विभिन्न देशों ने बचाव दल के रूप में सैनिक भेजने का आश्वासन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.