2013-11-13 14:34:45

रूस के राष्ट्रपति पुतिन संत पापा से करेंगे मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार, 13 नवम्बर, 2013 (सीएनए) रूस के राष्ट्रपति ब्लाडीमिर पुतिन 25 नवम्बर को वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि संत पापा रूस के राष्ट्रपति से मिलने के बाद इटली के राष्ट्रपति ज्योरजियो नपोलितानो से भेंट करेंगे।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने 5 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के पूर्व एक पत्र भेजकर अपील की थी कि वे सीरिया समस्या के समाधान के लिये सैनिक समाधान जैसे ‘बेकार’उपायों पर विचार न करें पर वार्ता और शांतिपूर्ण समझौता का सहारा लें।

यह भी मालूम हो कि अपने संत पापा नियुक्त होने के बाद रूस के पैट्रियार्क किरिल ने ऑर्थोडॉक्स कलीसिया की ओर से एक पत्र लिख कर आशा व्यक्त की थी कि काथलिक मिलकर प्रताड़ित ख्रीस्तीयों की रक्षा में सामने आयेंगे और धर्म के प्रति उदासीन लोगों में परंपरागत ख्रीस्तीय मूल्यों का प्रचार करेंगे।

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस तीसरे संत पापा होंगे जो राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात करेंगे। 13 मार्च सन् 2007 में पूर्व संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने राष्ट्रपति से मुल़ाकात की थी। धन्य जोन पौल द्वितीय राष्ट्रपति पुतिन से दो बार, सन् 2000 और सन् 2003 ई. में मिले थे।
FR. JUSTIN TIRKEY, SJ.








All the contents on this site are copyrighted ©.