2013-11-11 13:11:53

कोस्तारिका गणराज्य की राष्ट्रपति लौरा ने संत पापा से मुलाक़ात की।


वाटिकन सिटी, सोमवार 11 नवम्बर, 2013 (सेदोका, वीआर) कोस्ता रिका गणराज्य की राष्ट्रपति लौरा चिनचिल्ला मिरान्डा ने शुक्रवार 8 नवम्बर को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
वाटिकन प्रेस कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही और दोनों पक्षों ने इस बात पर बल दिया कि देश की समस्याओं के समाधान के लिये चर्च और सरकार को मिल कर कार्य करना चाहिये।
मुलाक़ात में जिन मुद्दों के बारे में विशेष चर्चा हुई उनमें मानव जीवन की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा प्रमुख थीं।
राष्ट्रपति लौरा ने संत पापा से बातें करते हुए कहा कि कोस्ता रिका और परमधर्मपीठ रोम के बीच आपसी संबंध मजबूत करने से मध्य अमेरिकी राष्ट्रों को प्रगति और विकास में गति आयेगी।
दोनों नेताओं ने इस बात परभी बल दिया कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान ज़रूरी है ताकि मध्य अमेरिकी राष्ट्रों में शांति व्यवस्था कायम हो सके।
राष्ट्रपति लौरा ने संत पापा से मुलाक़ात करने के बाद वाटिकन राज्य संबंधी मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।












All the contents on this site are copyrighted ©.