2013-11-08 12:47:27

संत पापा फ्राँसिस द्वारा अगले तीन वर्षों के विश्व युवा दिवस के विषयवस्तुओं की घोषणा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 8 नवम्बर, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने अगले दिन वर्षों के लिये विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु की घोषणा कर दी है।

अगले तीन विश्व दिवस के विषयवस्तु की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो विश्व युवा दिवस पोलैंड के कराकोव में सन् 2016 में होने वाले विश्व दिवस की आध्यात्मिक तैयारी रूप में मनाया जायेगा।

उन्होंने बतलाया कि 29वें विश्व युवा दिवस सन् 2014 की विषय वस्तु "धन्य हैं वे, जो अपने को दीन-हीन समझते हैं, स्वर्गराज्य उन्हीं का है।" इसे संत मत्ती के सुसमाचार के 5वें अध्याय के तीसरे पद से लिया गया है।

30वें विश्व युवा दिवस सन् 2015 की विषय वस्तु है,"धन्य हैं जो ह्रदय के निर्मल हैं वे ईश्वर के दर्शन करेंगे।" (संत मत्ती 5,8) और 31वें विश्व युवा दिवस सन् 2016 जो पोलैंड के कराकोव में मनाया जायेगा उसकी विषयवस्तु है "धन्य है जो दयालु है वे दया प्राप्त करेंगे।" (संत मत्ती,5,7)

मालूम हो की ये तीनों विषय वस्तुएँ संत मत्ती के सुसमाचार से लिये गये हैं जिसमें येसु उन रहस्यों को बतलाते हैं जिससे व्यक्ति स्वर्ग राज्य की प्राप्ति कर सकता है।

यह भी ज्ञात हो कि रियो दे जनेइरो के साव सेबासतिआवो में विश्व युवा दिवस को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा था वे अपने ह्रदय की गहराई से अपील करते हैं कि युवा सुसमाचार के इन दिव्य वचनों को पढ़ें और अपने जीवन के लिये कार्ययोजना बनायें। ऐसा करने से उन्हें निश्चय ही लाभ मिलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.