2013-11-07 14:53:37

विकास एवं मानवीय प्रयासों में तत्काल पहल की आवश्यकता


न्यूयॉक, बृहस्पतिवार, 7 नवम्बर 2013 (यूएनओ): "हम यहाँ आप के लिए उपस्थित हुए हैं।" यह बात संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव बान की मून ने साहेल के लोगों से कही।
बामाको माली में साहेल के राष्ट्रपति इब्राहिम बौबकार कैता द्वारा सम्मेलन उद्घाटन पर श्री बान की मून ने कहा, "हम एक साथ इस यात्रा पर आयें हैं क्योंकि हमने साहेल प्राँत में एक असाधारण पहल की आवश्यकता की पहचान की है।"
मालूम हो कि अपने क्षेत्रीय दौरे के तहत महासचिव बानकी मून मंगलवार 5 नवम्बर को अफ्रीकी देश साहेल पहुँचे और वहाँ आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया।
महा सचिव ने लोगों से अपील की कि "हमें संस्थागत बाधाओं को तोड़ने के दृष्टिकोण की आवश्यकता है तथा पूरे प्रांत में राजनैतिक, सुरक्षा, विकास एवं मानवीय प्रयासों में एक जुट होने के लिये तत्काल पहल करने की आवश्यकता है।"
इस यात्रा में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के साथ विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम युग किम एवं अफ्रिकन यूनियन के उच्चतर अधिकारी (एयू), अफ्रीका विकास बैंक( एडीबी) एवं यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधि शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "चार या पाँच संगठनों की संयुक्त यात्रा हमारे समर्पण का प्रतीक है, हमारी एकजुटता को हम वचन एवं कर्म द्वारा दिखाने के लिए यहां उपस्थित हैं।"
देश के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त विश्व बैंक शाखा ने दो वर्षों के अंतर्गत नये क्षेत्रीय निवेश में 1.5 लाख डॉलर देने का आश्वासन दिया है, जब कि यूरोरियाई संघ ने 5 लाख यूरो 6 देशों को 7 वर्षों के अंतराल में देने की घोषणा की है।
मालूम हो कि छह महीनों के अंदर संयुक्त राष्ट्रसंघ के नेताओं की यह दूसरी संयुक्त अफ्रीका यात्रा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.