2013-11-07 14:57:46

फोड़े से पीड़ित रोगी का संत पापा ने किया चुम्बन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 नवम्बर 2013 (सीएनए): संत पापा फ्राँसिस ने 6 अक्तूबर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर फोड़े से पीड़ित रोगी का चुम्बन किया।
साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अंत में संत पापा ने लोगों का ध्यान पुनः एक बार अपनी ओर खींच लिया जब उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का चुम्बन किया जिसका पूरा शरीर न्यूरोनल ट्यूमर के कारण फोड़ा से भरा है।
सीएनए समाचार के अनुसार पीड़ित के रोग की पहचान कोशिका (न्यूरॉफिब्रोमटोसिस) की बीमारी से की गई थी, जिसमें अत्यधिक पीड़ा होती है तथा जिसके कारण दृष्टि दोष भी संभवना हो सकती है। ग़ैर लाभ अनुसंधान समूह मेयो क्लीनिक ने इसे एक हानिकारक बीमारी एवं कैंसर का रूप कहा है। अतः इसका इलाज बहुत जटिल है।
यह एक संक्रामक नहीं किन्तु आनुवंशिक रोग है जिसके कारण इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को बहुधा भेद-भाव का सामना करना पड़ता है।
विदित हो कि संत पापा ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात के दौरान रोगी को मिनटों तक अपनी बाँहों में लेकर सांत्वना दी, उनका चुम्बन किया तथा आशीर्वाद प्रदान किया।
संत पापा फ्राँसिस की समाज में हाशिए के लोगों के प्रति विशेष ध्यान की श्रृंखला में यह घटना नवीनतम है। इसके पूर्व संत पापा ने कारावास में युवा कैदियों से मुलाकात की हैं, पत्र एवं व्यक्तिगत फोन को प्रत्युत्तर दिया है तथा बेघर व्यक्ति को भोजन का निमंत्रण दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.