2013-11-06 19:25:09

सीरिया में वाटिकन दूतावास मोर्टार हमले में क्षतिग्रस्त


दमस्कुस, सीरिया 6 नवम्बर, 2013 (सीएनए) सीरिया में वाटिकन दूतावास एक मोर्टार हमले के द्वारा क्षतिग्रस्त हो गया है पर किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी के अनुसार मंगलवार को सीरिया के स्थानीय समय 6 बजकर 30 मिनट में हुए मोर्टार हमले से वाटिकन दूतावास ध्वस्त हुआ है पर किसी की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बतलाया की मोर्टार के हमले में वाटिकन दूतावास को निशाना बनाया गया था और मोर्टार दूतावासी की क्षत पर गिरा।

सीरिया में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष मारियो जेनारी ने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि मोर्टार हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

उधर अस्सद की सरकारी समाचार एजेन्सी ‘साना’ ने बतलाया कि मोर्टार ‘आतंकवादियों’ अर्थात सीरियाई विद्रोंहियों द्वारा दागे गये थे।

साना के अनुसार "प्रेरितिक राजदूतावास और दमस्कुस में राजनयिक मिशनों को निशाना बनाना इस बात का संकेत देता है कि ये आतंकवादी समूह सीरिया में शांति और सुरक्षा को प्रभावित करना चाहते हैं।"

मालूम हो कि सीरिया संकट के 31 महीने बीत चुके हैं जिसमें लोगों ने 15 मार्च 2011 से ही सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल अस्सद और उसकी पार्टी बाथ के प्रति अपना रोष दिखाया है।

इस विरोध के दौर में करीब 1 लाख 15 हज़ार लोगों की जानें जा चुकी हैं और 2.1 मिलियन लोग अब भी सीरिया से पलायन कर निकटवर्ती देशों पर शरणार्थी बने हुए हैं।
महाधर्माध्यक्ष जेनारी ने बतलाया कि सीरिया के लोग हिंसा नहीं शांति चाहते हैं। वे हिंसा से उब चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.