2013-11-02 14:35:15

ख्रीस्तीय परिवारों पर वाटिकन द्वारा सर्वेक्षण


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 नवम्बर 2013 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित धर्माध्यक्षीय सिनॉड संबंधी परमधर्मपीठीय समिति ने वर्ष 2014 ई. में धर्माध्यक्षों की सभा में रोमन काथलिक कलीसिया की शिक्षा परिवार से संबंधित विषयों पर विचार करने हेतु, विश्व के धर्माध्यक्षों एवं पल्ली पुरोहितों से समलिंगी विवाह, तलाक एवं संतति-निग्रह पर स्थानीय विश्वासियों की राय माँगी है।
विश्व के काथलिक धर्माध्यक्षों को प्रेषित काथलिक धर्माध्यक्षीय सिनेड के महासचिव महाधर्माध्यक्ष लोरेंज़ो बाल्दीस्सेरी के पत्र के अनुसार सर्वे के लिए प्रश्नावली 18 अक्तूबर को सभी धर्माध्यक्षों के लिए भेज दी गई है। पत्र और सर्वेक्षण की प्रश्नावली नेशनल कैथोलिक रिपोर्टर की वेब साइट पर बृहस्पतिवार को डाली गयी जिस पर संत पापा ने शुक्रवार को पुष्टि कर दी है।
सर्वेक्षण की प्रस्तावना में कही गई है कि "जो प्रसंग कुछ वर्षों पूर्व तक अनसुनी की जाती थी आज कई परिस्थितियों के कारण एक खास मुद्दा बन कर उभर गयी है। सहवास के व्यापक अभ्यास ने अब एक ही लिंग के दो व्यक्तियों के मिलन का रूप ले लिया है जिन्हें बच्चे को गोद लेने की अनुमति भी नहीं है।"
विदित हो कि सर्वे में समलिंगी विवाह एवं संतति-निग्रह के संबंध में कलीसिया की शिक्षा में कोई परिवर्तन के संकेत नहीं हैं किन्तु समकालीन परिवार से संबंधित मुद्दों को ध्यान में रखते हुए संत पापा फ्राँसिस की पहुँच साधारण काथलिक परिवारों तक हो सकती है।







All the contents on this site are copyrighted ©.