2013-10-30 10:45:09

मुम्बईः अभिनेत्री सुष्मिता सेन मदर तेरेसा पुरस्कार से सम्मानित


मुम्बई, 30 अक्टूबर सन् 2013 (ऊका समाचार): भारत की जानीमानी कलाकार, पूर्व मिस यूनीवर्स, बॉलीवुड अभिनेत्री एवं समाजसेवी, सुष्मिता सेन, को मदर तेरेसा अन्तरराष्ट्रीय मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
दो बच्चियों को गोद लेनेवाली, 37 वर्षीया अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने पुरस्कार पाने के उपरान्त ट्विटर पर इस सुखद समाचार को साझा किया।
अपनी एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "सुन्दर लोग...... कल रात मुझे मदर तेरेसा अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार मुझे मिला। अनमोल!"
उन्होंने लिखा, "मदर तेरेसा के नाम पर स्थापित पुरस्कार प्राप्त करना कितना सुखमय अनुभव है खास तौर से जब यह पुरस्कार अतीत में सन्त दलाई लामा एवं मलाला युसफ़ज़ई जैसे लोगों को मिला है।"
ग़ौरतलब है कि सन् 1994 में मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता के समय, मदर तेरेसा के कार्यों की प्रशंसा करने के लिये सुष्मिता सेन को सराहा गया था।
छः वर्षों पूर्व स्थापित मदर तेरेसा अन्तरराष्ट्रीय मेमोरियल पुरस्कार शांति एवं न्याय को प्रोत्साहित करने हेतु व्यक्तियों एवं ग़ैरसरकारी संगठनों की पहलों को पुरस्कृत करता है।
स्रोतः इन्डियन एक्सप्रेस









All the contents on this site are copyrighted ©.