2013-10-30 10:44:05

ओडिशा, कंधमालः गिरजाघर को भस्म करने के मामले में 54 बरी


ओडिशा, कंधमाल 30 अक्टूबर सन् 2013 (ऊका समाचार): ओडिशा के कंधमाल ज़िले की एक अदालत ने मंगलवार, 29 अक्टूबर को गिरजाघर भस्म करने के मामले में 54 व्यक्तियों को बरी कर दिया। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील, कंधमाल ज़िले में 2007 के दौरान हुए दंगों में संलिप्तता के लिये इन 54 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।
फूलबनी के अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश, राजेंद्र कुमार बवास, ने इन व्यक्तियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत न होने के कारण इन्हें बरी कर दिया।
अभियोजन पक्ष ने गिरफ्तार व्यक्तियों पर आरोप लगाया था कि सन् 2007 में 25 दिसम्बर को, क्रिसमस के दिन, इन लोगों ने बरखामा गाँव में ओडिया बैपटिस्ट चर्च तथा 14 ख्रीस्तीय आवासों को आग के हवाले कर दिया था।
कंधमाल ज़िले में 2007 के क्रिसमस के दिन और 2008 में वरिष्ठ हिन्दु चरमपंथी नेता स्वामी लक्षमणानन्द सरस्वती की हत्या के बाद ख्रीस्तीय विरोधी हमलों का दुखद अनुभव हुआ था।
दो अलग अलग न्यायिक आयोग 2007 एवं 2008 के दंगों की खोजबीन कर रहे हैं तथा साथ ही उन उपायों पर भी विचार कर रहे हैं जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
स्रोत: पीटीआई









All the contents on this site are copyrighted ©.