2013-10-29 10:34:55

वाटिकन सिटीः वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र की 30 वीं वर्षगाँठ पर सन्त पापा फ्राँसिस की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, 29 अक्टूबर सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र की 30 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में केन्द्र के अधिकारियों, मीडिया कर्मियों एवं कर्मचारियों ने सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सन्त पापा ने टेलेविज़न केन्द्र के प्रसारकों, मीडिया कर्मियों एवं पत्रकारों की सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा वर्तमान युग में प्रस्तुत तकनीकी चुनौतियों का सामना करने से पीछे न हटने का सन्देश दिया। साथ ही टेलेविज़न सेवाओं में अपने ख्रीस्तीय दायित्वों को सदैव याद रखने का परामर्श भी दिया।
सन्त पापा ने कहा, "आप सब सहयोग एवं समन्वय सहित एकसाथ मिलकर काम करें क्योंकि संचार एवं सम्प्रेषण माध्यम तब ही प्रभावशाली एवं प्रभावात्मक हो सकता है जब वह सम्बन्धों को जोड़ने में सक्षम बनें तथा लोगों के बीच सेतुओं का निर्माण कर समझदारी एवं भ्रातृत्व को प्रोत्साहित करे।"
सन्त पापा ने कहा कि वे इस बात के प्रति सचेत हैं कि मिलकर काम करना सरल नहीं है तथापि, कलीसिया एवं मानवजाति के कल्याण हेतु काथलिक मीडिया कर्मियों को भिन्नताओं एवं विविधताओं के बावजूद एकसाथ मिलकर काम करना चाहिये तथा सहभागिता के साक्षी बनना चाहिये।
सन्त पापा ने कहा, "आपका काम गुणकारी है जिसमें व्यावसायिकता के साथ साथ निपुणता एवं योग्यता की भी नितान्त आवश्यकता होती है किन्तु आपका फिल्मांकन, फिल्म निर्देशन, सम्पादकीय चयन, पत्रकारिता, प्रशासन आदि सभी कुछ की शैली एवं सभी कुछ का परिप्रेक्ष्य कलीसिया एवं कलीसियाई समुदाय पर केन्द्रित रहे।"
वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र के स्टाफ को सन्त पापा ने 30 वर्षीय कार्यों के लिये हार्दिक बधाइयाँ दी तथा उनपर एवं उनके परिवारों पर प्रभु ईश्वर की कृपामय शान्ति का आह्वान कर सबको अपना आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.