2013-10-28 13:25:52

पनामा के राष्ट्रपति ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 अक्तूबर, 2013 (सेदोक,वीआर) पनामा के राष्ट्रपति रिकारदो अलबेरतो मारतीनेल्ली बर्रोकल ने वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में 26 अक्तूबर, शनिवार को संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

वाटिकन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा फ्राँसिस और राष्ट्रपति रिकारदो की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

दोनों नेताओं ने जिन मुद्दों पर बातचीत की उनमें मध्य अमेरिकी राष्ट्रों की सामाजिक नीतियाँ और विकास योजनायें प्रमुख थीं।

राष्ट्रपति रिकारदो ने दोनों पक्षों के ऐतिहासिक सौहार्दपूर्ण संबंधों और चर्च-राज्य संबंधों की चर्चा की। दोनों नेताओं ने मध्य अमेरिकी क्षेत्र और वाटिकन के आपसी संबंधों की भी संक्षिप्त समीक्षा की।

राष्ट्रपति द्वारा उपहार स्वरूप ‘सान्ता मरिया ला अंतिक्वा’ की प्रतिमा देने के लिये संत पापा ने उन्हें धन्यवाद दिया।

मालूम हो सान्ता मरिया ला अन्तिक्वा (प्राचीन माता मरिया) पनामा की संरक्षिका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतिमा को वाटिकन गार्डेन में स्थापित किया जायेगा।

संत पापा से मिलने के बाद पनामा राष्ट्रपति ने वाटिकन सिटी स्टेट के राज्य मामलों के महासचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।









All the contents on this site are copyrighted ©.