2013-10-26 15:46:41

मुसलाधार बारिश के कारण उड़ीसा में बाढ़


भुनेश्वर, शनिवार, 26 अक्तूबर 2013 ( पीटीआई दिशाडायरी): उड़ीसा एक ओर चक्रवात से उबर ही नहीं पाया कि अब मुसलाधार बारिश के कारण राज्य में बाढ़ ने भी अपना तांडव दिखाना शुरु कर दिया है। तीन दिनों से कई नदियों में जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया है।
दिशा डायरी की जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने उड़ीसा के कई हिस्सों में 25 सेंटी मीटर वर्षा की भविष्यवाणी की है। ख़तरे के संकेत चाँदबली, गोपालपुर एवं पुरी में पाये गये है। गंजाम, गजापति और रायगड़ा जिलों में बाढ़ की चेतावनी दे दी गई है क्योंकि दक्षिणी ओडिशा की सभी नदियों में जल स्तर बढ़ गया है।
विदित हो कि उडीसा राज्य के तटीय क्षेत्रों में फायलिन चक्रवात के बाद भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुए है। गनजाम एवं गजापति जिलों में बृहस्पतिवार से ही बाढ़ की स्थिति है जिसमें 47 ग्राम पंचायत प्रभावित हैं।
आँधी के कारण आयी आपत्ति से निपटने के लिए किये जा रहे राहत कार्य भी प्रभावित हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.