2013-10-23 12:23:34

वाटिकन सिटीः महाधर्माध्यक्ष मुलर ने की तलाकशुदा काथलिकों पर कलीसियाई शिक्षा की पुनरावृत्ति


वाटिकन सिटी, 23 अक्टूबर सन् 2013 (वी.आर.सेदोक): वाटिकन में परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष गेरहार्ड मुलर ने तलाक शुदा दम्पत्तियों पर काथलिक कलीसिया की शिक्षा की पुनरावृत्ति की।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि तलाक शुदा काथलिक दम्पत्ति तब तक पवित्र यूखारिस्तीय संस्कार ग्रहण करने के योग्य नहीं हैं जब तक कलीसिया उनके पहले विवाह को अमान्य न घोषित कर दे।
महाधर्माध्यक्ष ने इस बात को भी स्वीकार किया कि बहुत से काथलिकों का विवाह कलीसियाई धर्मविधि के अनुकूल न होने की वजह से अमान्य हो सकता है।
तलाकशुदा काथलिक धर्मानुयायी पवित्र यूखारिस्त में सहभागी हो सकते हैं या नहीं इस विषय पर विगत कई माहों से जर्मनी में गहन वादविवाद चल रहा है। इसी के प्रत्युत्तर में महाधर्माध्यक्ष मुलर ने काथलिक कलीसिया की शिक्षा को दुहराया। इस विषय पर 4,600 पृष्ठोंवाला उनका अभिलेख 22 अक्टूबर को परमधर्मपीठ के अनाधिकारिक समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो में प्रकाशित किया गया था।
ग़ौरतलब है कि जुलाई माह में रियो की यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने पत्रकारों को बताया था कि आगामी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा विवाह की प्रेरिताई सम्बन्धी प्रश्नों एवं इससे जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान देगी। सन्त पापा के इस वकतव्य के बाद जर्मनी की मीडिया में अटकलें लगाई गई थी कि अब तलाकशुदा काथलिक धर्मानुयायी भी पवित्र यूखारिस्त ग्रहण कर सकेंगे। इसी भ्रम को भंग करना महाधर्माध्यक्ष मुलर के अभिलेख का उद्देश्य था।








All the contents on this site are copyrighted ©.