2013-10-22 12:15:04

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने किया अमरीका के नये राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार


वाटिकन सिटी, 22 अक्टूबर सन् 2013 (वी.आर. सेदोक): वाटिकन में सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठ के लिये अमरीका के नवनियुक्त राजदूत केन हैकट का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।
इस वर्ष जून माह में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने श्री केन हैकट को परमधर्मपीठ के लिये नया राजदूत मनोनीत किया था जिसे पहली अगस्त सन् 2013 को अमरीकी सिनेट का अनुमोदन मिला था।
इससे पूर्व केन हैकट अमरीकी काथलिक कलीसिया की लोकोपकारी संस्था कैथलिक रिलीफ सर्विस के अध्यक्ष रह चुके हैं।
सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष अपना प्रत्यय पत्र प्रस्तुत करते हुए नवीन राजदूत केन हैकट ने कहा, "अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा अमरीकी विदेश सचिव कैरी दोनों इस बात पर बल देते रहे हैं कि निर्णायक विश्वव्यापी प्रश्नों एवं चुनौतियाँ पर नीति निर्माण की प्रक्रिया में, धार्मिक नेताओं एवं विश्वासी समुदायों के साथ सम्वाद अत्यन्त महत्वपूर्ण है।"
राजदूत हैकट ने कहा, "वाटिकन, परमधर्मपीठ एवं कलीसिया के परमाध्यक्ष, अन्तःकरणों को जाग्रत कर, विश्व की घटनाओं को रचनात्मक एवं सकारात्मक ढंग से प्रभावित करने में सक्षम हैं।"
उन्होंने कहा कि कैथलिक रिलीफ संस्था के कार्यकर्त्ता रूप में उन्होंने प्रायः निर्धनता में पड़े, शरणार्थी बने तथा आप्रवास की व्यथा झेलनेवाले लोगों की कठिनाइयों को कम करने का प्रयास किया है जिसे वे अपने राजदूत काल के समय भी जारी रखेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.