2013-10-19 16:10:35

संत पापा ने कैमरून के राष्ट्रपति से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार 19 अक्तूबर 2013 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में, शुक्रवार 18 अक्तूबर को कैमरून गणराज्य के राष्ट्रपति पॉल बिया से मुलाकात की।
15 मिनट की इस मुलाकात में दोनों के बीच की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। इस मुलाक़ात में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुईं। राष्ट्रपति महोदय ने कैमरून में काथलिक कलीसिया के कार्यों विशेषकर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शांति को बढ़ावा देने संबंधी अनुबंधपत्र पर हस्ताक्षर किये।
संत पापा ने कहा, "अनुबंध पत्र कलीसिया के कार्यों को आगे बढ़ाने में सुनिश्चितता प्रदान करती है, गिरजाघर के अंदर तक ही नहीं, समाज में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी।"
दोनों नेताओं ने कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा की जिसमें उप-सहारा अफ्रीका के संबंधों की चुनौतियाँ प्रमुख थीं। संत पापा ने प्रांत में शांति एवं सुरक्षा हेतु कैमरून को समर्पित होने पर बल दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.