2013-10-19 16:14:01

विश्वास एकता प्रदान करती है


भुनेश्वर, शनिवार, 19 अक्तूबर 2013 (एशियान्यूज): उड़ीसा स्थित सम्बलपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष सौल निरंजन सिंह ने ‘मिशन रविवार 2013’ की पूर्व संध्या पर संदेश प्रस्तुत किया।
उन्होंने एशियान्यूज़ को बताया, "विश्वास एक ऐसी सच्चाई है जो एकता प्रदान करती है, किन्तु वार्ता द्वारा अन्य धर्मों के साथ विश्वास को बांटने से एकजुटता एवं सद्भाव बढ़ती है। यह प्रेम द्वारा जीवित रहती है। अतः विश्वास को बांटा जाना आवश्यक है।"
धर्माध्यक्ष ने कहा कि मिशन रविवार का समारोह ‘प्रोत्साहन’ का समारोह है क्योंकि कलीसिया के परम धर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस का निमंत्रण "अपने विश्वास को बांटें" में समाज और दुनिया को परिवर्तित करने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि यद्यपि ख्रीस्तीय अत्याचार एवं विरोध का सामना कर रहे हैं तथापि वहाँ सभी प्रकार की प्रेरितिक गतिविधियाँ मज़बूती से आगे बढ़ रही हैं। कठिनाईयों के बावज़ूद भली इच्छा रखने वाले एवं ईश्वर से भय खाने वाले आंतरिक शांति का अनुभव कर रहे हैं।
मालूम हो कि सम्बलपुर धर्मप्रांत में 9 जिले जिसमें करीब 40,000 काथलिक विश्वासी हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.